Gmail id kaise banaye in 2021|How to create gmail id|Step by Step

Trend Go
5 min readMay 22, 2021

Gmail id kaise banaye in 2021|How to create gmail id|Step by Step

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले के अपने मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप से Gmail id kaise banaye और gmail id क्या है।

दोस्तों आज के युग में हर व्यक्ति को मोबाइल फ़ोन की जरुरत है। मोबाइल फ़ोन से हमारे बोहोत से काम हो जाते है। घर बैठे आप किसी को भी मेसेज कर सकते है। आधे से ज्यादा काम आप घर बैठे ही कर सकते है सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से

ऐसे में जब आप मोबाइल चलाते हे तो आप गूगल के तमाम एप्प भी चलाते है। मोबाइल कंपनी पहले से ही गूगल के एप्प इनस्टॉल करके दे देती है। गूगल के सभी एप्प में से एक एप्प gmail होता है। आप लोग सोचते होंगे के आखिर g-mail होता क्या हे।

जब आप अपना नया मोबाइल फ़ोन लेते हे। तो मोबाइल स्टार्ट करने के बाद आपसे एक gmail id create करने को बोलता है। gmail id के द्वारा ही आप गूगल के अन्य एप्प चला सकते है। तो gmail id का अकाउंट आप को जरूर बनाना चाहिए।

अगर आप जानना चाहते है के आखिर gmail अकाउंट कैसे बनाए और gmail id क्या है तो पोस्ट को अंत तक पड़े हम आपको स्टेप बय स्टेप सब बताएंगे

Gmail id kaise banaye

1.Gmail Id क्या है

सिंपल भाषा में हम आपको बताए तो Gmail id google द्वारा बनाई गई एक एप्लीकेशन जिसके द्वारा हम ऑनलाइन घर बैठे किसी को भी मैसेज कर सकते है। किसी को भी संदेश भेज और प्राप्त कर सकते है जीमेल आइड के माध्यम से। दोस्तों Gmail id गूगल की बोहोत महत्वपूर्ण एप्लीकेशन हे इसके बारें में आप जान ले यह आपके बोहोत काम आ सकती है।

Gmail id का फूल फॉर्म हे GOOGLE Mail यह एक ऑनलाइन सन्देश है। जिसे गूगल ने बनया है। Gmail दुनिया की सबसे बड़ी e-mail है । gmail का यूज़ दुनिया में ज्यादातर लोग करते हे। अमेरिका जैसे देश में तो Gmail id हर व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन में मिलती है।

दोस्तों Gmail id एक personel id होती है जिसके जरिए हम किसी दूसरी जीमेल i d पर सन्देश भेज सकते है। और किसी का सन्देश प्राप्त भी कर सकते है। इसमें आपको id , password दिया जाता है जिसके माध्यम से आप अपना gmail लॉगिन कर सकते है।

जीमेल id के जरिये आप गूगल के कई सरे एप्लीकेशन का आनंद ले सकते है।

आप सभी के मोबाइल फ़ोन में Google play store , Youtube , chrome जरूर होगा। आप चलाते भी होंगे गूगल के सभी एप्प को चलाने के लिए आपको एक जीमेल id की आवयसकता होती है। जब तक आप Gmail Id नहीं बनाते है। यह App भी वर्क नहीं करते है।

2. Gmail id बनाने के लिए क्या चाहिए

  • Gmail id बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल फ़ोन य फिर लैपटॉप होना चाहिए
  • एक अच्छा इंटरनेटन कनेक्शन
  • एक सिम
  • मोबाइल नंबर

3. Gmail id kaise banaye in 2021 — How to create gmail id

दोस्तों gmail id बनाना बोहोत आसान है। Gmail id kaise banaye आपके पास सभी उपयोग सामान होना चाहिए आप घर बैठे बिलकुल सिंपल तरीके से जीमेल id बना सकते है और गूगल के कई सरे एप्लीकेशन का आनंद ले सकते है। तो आइये जाने हे जीमेल id कैसे बनाए Step by step

लैपटॉप या कंप्यूटर से जीमेल id कैसे बनाए बनाए -

Next step Next step

मोबाइल फ़ोन से gmail id कैसे बनाए

Next step

  • Step#4 — स्क्रॉल करने के बाद आपको एक सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step#5 — सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको आपको ऐड अकाउंट का ऑप्शन दिख रह होगा। add अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Step#6 — ऐड अकाउंट क्लिक करने के बाद आपको अलग अलग मेल के ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step#7 — अब आपको जीमेल id डालने का ऑप्शन दिख रहा होगा लेकिन आपके पास तो जीमेल id हे नहीं तो निचे साइड में आपको create new gmail का ऑप्शन भी दिख रहा होगा।
  • Step#8 — create new gmail पे क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे for Myself एंड to manage my business.
  • Step#9 — आपको For Myself वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step#10 — अब आप अपना फर्स्ट नाम और surname डालकर next करें।
  • Step#11 — उसके बाद अपनी जन्म तिथि और gender डालकर नेक्स्ट करे।
  • Step#12 — अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर देना होता है।
  • Step#13 — इसके बाद 6 नंबर का otp आता हे। otp डालकर सबमिट करे।
  • Step#14 — सबमिट करने के बाद आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना हो है। स्ट्रांग पासवर्ड आप पासवर्ड कुछ इस प्रकार बना सकते है। Name@123 या फिर अपना मोबाइल नंबर भी डाल सकते है पासवर्ड में पासवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट करे अब आपकी जीमेल बनके तैयार हो चुकी हे।

Gmail id के फायदे।

जीमेल id बनाने पर आप गूगल के तमाम एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में चला सकते हे। और कई वेबसाइट जीमेल id के द्वारा भी लॉगिन id बनाने को देती है। तो अगर आप कोई ऑफिसियल वेबसाइट में एंटर करते है तो आपको वेबसाइट के अंदर लॉगिन के लिए जीमेल id की जरुरत होती है।

जीमेल id के द्वारा आप किसी को भी सन्देश भेज सकते है कुछ ही मिनट में । सन्देश प्राप्त कर सकते है। बिना कोई परेशानी के बिलकुल आसानी से।

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है तो जीमेल के द्वारा email मार्केटिंग भी कर सकते है। आप अपने कस्टमर को जीमेल के जरिए अपनी नई scheme , offer new product के बारें में जानकारी दे सकते है। जीमेल के जरिये आप काफी आसानी से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है। जी है दोस्तों इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहते है।

Digital marketing क्या है

Gmail id के नुकसान

दोस्तों आपको जीमेल id से हर चीज़ लॉगिन होती है। ऐसे में अगर कोई आपके gmail id का पासवर्ड पता कर लेता हे तो वह आपका सारा डाटा चुरा सकता है। इसलिए ध्यान से अपने पासवर्ड को स्ट्रांग बनाए

gmail id ना बनाने पर आप गूगल की कोई भी सर्विस का आनंद नहीं उठा पाएंगे इसलिए जीमेल id जरुरी है। बनाना

अगर आप gmail id नहीं बनाते है तो आप किसी को सन्देश ना भेज सकते हे ना ही प्राप्त कर सकते है। इसलिए एक जीमेल id बनाए।

आप कंपनी की नई स्कीम भी नहीं देख पाएंगे और फिर कोई ऑफर का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। अगर आप अपनी जीमेल id नहीं बनाते हे तो आपको ईमेल मार्केटिंग का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हाथ से निकल जाएगा।

आज क्या सीखा आपने

दोस्तों आज की पोस्ट में अपने सीखा के आखिर gmail क्या है और Gmail id kaise banaye मोबाइल से जीमेल id कैसे बनाए , लैपटॉप या कंप्यूटर से gmail id कैसे बनाए। जीमेल id के क्या लाभ है और क्या नुकसान है।

दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़कर आपको कैसे लगा हमारी पोस्ट किसी लगी जरूर बताए कमेंट में और आगे हम किस चीज़ पर पोस्ट बनाए यह भी बताए

Originally published at http://suggestway.com on May 22, 2021.

--

--

Trend Go

Our blog Trendgo is the best Tech Information Page. In this, you are given information related to technology, computer Education and How to make money online