Digital marketing course kya hai kaise sikhe in 2021|Best free courses

Trend Go
9 min readMay 21, 2021

Digital marketing course kya hai kaise sikhe in 2021|Best free courses

Digital Marketing course kya hai — डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हे। दुनिया भर में इसकी बोहोत ज्यादा डिमांड है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप एक अच्छी जॉब भी कर सकते है। बड़ी बड़ी कंपनी को इस समय में एक डिजिटल मार्केटर की बोहोत ज्यादा डिमांड है।

भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप बोहोत ज्यादा रहेगा। अगर आप भी सीखना चाहते हे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स जानना चाहते है आखिर क्या हे डिजिटल मार्केटिंग तो हमारी पोस्ट को पूरा पड़े।

आज के युग में सभी चीज़ ऑनलाइन होती जा रही है। आज के टाइम पे इंटरनेट हमारे जीवन का बोहोत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। ऐसे में हर चीज़ डिजिटल होते जा रही है।

डिजिटल मार्केटिंग एक बोहोत अच्छा जरिया है अपने बिज़नेस को उचाई पर ले जाने का डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है। और बोहोत अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

लेकिन इससे पहले आप जान ले के आखिर डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है।

Digital marketing course kya hai

डिजिटल मार्केटिंग क्या है — What is digital marketing

दोस्तों digital marketing ka matlab kya hota hai ऑनलाइन मार्केटिंग इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग करने को डिजिटल मार्केटिंग कह सकते है। दुनिया भर में ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले लोग भी डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रहे है। आज के टाइम पे कम्पटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है के हर बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग करनी चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है आज के समय हर व्यक्ति फ़ोन का यूज़ करता है जब आप मोबाइल फ़ोन में कोई भी सोशल मीडिया एप या फिर यूट्यूब वीडियो तो चलाते होंगे। आप जब सोशल मीडिया एप या फिर यूट्यूब वीडियो चलाते हे तो आपने देखा होगा कंपनी अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का advertisment करती है।

इसके जरिए जिस व्यक्ति को प्रोडक्ट की जरुरत होती है और वह एड के थ्रो खरीद लेता है तो कंपनी को फायदा होता है।

डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेच सकते है।प्रोडक्ट का Advertisment ऑनलाइन कर सकते हे। आप अपने कस्टमर को ऑनलाइन सामान या सर्विस बेच सकते है। नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हे। इंटरनेट के जरिये मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है।

एड के जरिए मार्केटिंग करने की प्रोसेस को ही डिजिटल मार्केटिंग कह सकते है। केवल advertisment ही नहीं डिजिटल मार्केटिंग करने के और भी तरीके है।

दोस्तों हम आपको बता दे के डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए भी कोर्स होते है। बड़ी बड़ी organization और कंपनी को भी डिजिटल मार्केटर की बोहोत ज्यादा डिमांड है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स भी होते हे। Digital Marketing course kya hai

Digital marketing कैसे करें

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। डिजिटल मार्केटिंग आप घर बैठे भी कर सकते हे। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपके पास कुछ उपयोग वस्तु होना चाहिए।

  • मोबाइल फ़ोन , कंप्यूटर या लैपटॉप
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • सोशल मीडिया अकाउंट
  • नेटवर्क

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आप सिख ले के आखिर डिजिटल मार्केटिंग कैसे करि जाती है। डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन होती है। अपने मोबाइल फ़ोन या फिर कंप्यूटर लैपटॉप के जरिए घर बैठे अपने प्रोडक्ट का आकर्षित करने वाला advertisment बनाए और फिर सर्च Search Engine Optmization , affilate marketing , content marketing आदि इन सभी के जरिये अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग

दोस्तों अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन advertisment करना अपने प्रोडक्ट को डिजिटल बेचना ऐसे ही की जाती हे डिजिटल मार्केटिंग। दोस्तों सबसे पहले आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखे ताकि आप एक अच्छे डिजिटल मार्केटर बन सके।

Digital Marketing Course क्या है , कैसे सीखे 2021 मे

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्रदर्शित करना उसका advertisment करना और प्रोडक्ट या सर्विस को advertisment के थ्रो प्रोडक्ट को बेचना यह डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में सिखाया जाता है। और यही डिजिटल मार्केटिंग भी होती है। Digital marketing course kya hai

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखे के लिए हज़ारो रास्ते है। आप यूट्यूब पे ऑनलाइन वीडियो देख सके है। e लर्निंग प्लेटफार्म के जरिए सिख सकते है। और अब तो डिजिटल मार्केटिंग के ऑफलाइन institute भी खुल चिके जहा आपको डिजिटल मार्केटिंग का डिप्लोमा कराया जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आप लोगो को जरूर सीखना चाइये आने वाले समय में इसकी बोहोत ही ज्यादा डिमांड रहेगी। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके आप अपना अच्छा करियर भी बना सकते है। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए कंपनी डिजिटल मार्केटर को जॉब भी प्रोवाइड करती है।

2021 में बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें कोनसे होंगे बेस्ट कोर्स किस वेबसाइट से सीखे हम आपको सभी जानकारी देंगे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपके पस फ्री कोर्स और पेड कोर्स दोनों ही रास्ते होते है।

फ्री कोर्स आप यूट्यूब से देख कर सिख सकते है। यूट्यूब पे बोहोत से चैनल होते है। जो डिजिटल मार्केटिंग का पूरा कोर्स सिखाते है। और डिजिटल मार्केटिंग के लिए टिप्स और ट्रिक भी बताते पर यूट्यूब चैनल में आपको सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है।

यही अगर बात करे पेड कोर्स की तो पैड कोर्स में आपको स्टेप by स्टेप सिखाया जाता है और यह पेड कोर्स होते है तो इसमें ज्यादा अच्छे से सिखाया जाता हे यूट्यूब के मुक़ाबले पैसे कोर्स भी अच्छा जरिया हो सकता है।

अगर आप institute के जरिये सीखते हे तो आपको सर्टिफकेट और जॉब प्लेसमेंट का भी फायदा मिलता है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी फ्री

Digital Marketing Course कहा से सीखे

Youtube

दोस्तों आप यूट्यूब के जरिये भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है बिलकुल फ्री में आपको यूट्यूब पे सर्च करना होता हे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स tutorial ध्यान रहे आप लोग tutorial वीडियो देख कर सीखे इससे आपको step by step सिखने को मिलता है। और आप एक टॉपिक के ऊपर अच्छे से कोर्स कम्पलीट कर सकते है।

डेली 2 वीडियो देखे और उसे apply भी करें अपने ऊपर इससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस भी होता है। दोस्तों अगर आपको कोई डाउट आता हे तो आप यूट्यूब पे कमेंट के जरिये भी अपना डाउट क्लियर कर सकते है।

Udemy

udemy भी आपके लिए एक अच्छा रास्ता हो सकता हे डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीखे के लिए। आपको udemy से कोर्स सिखने के लिए गूगल पर सर्च करना होता हे udemy.com और उसके बाद आपको अपनी gmail id के द्वारा लॉगिन करना होता है। और फिर अच्छे प्रोफेसर की वीडियो देख कर खरीद सकते हे।

वीडियो कम्पलीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है।

वेबसाइट

गूगल पर आप सर्च कर सकते हे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स तो आपको हज़ारो वेबसाइट मिल जाएंगी जिसपे पैसे दे कर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिख सकते है।

Institute

डिजिटल मार्केटिंग के लिए बड़े बड़े इंस्टीटूशन भी खुल गए है। जो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखाते है और पैसे भी लेते हे दोस्तों इंस्टीटूशन के थ्रो आपको काफी अच्छा लाभ होता है यह लोग आपको सर्टिफिकेट के साथ आपको जॉब प्लेसमेंट भी करवाते है। इंस्टीटूशन का मतलब होता है। कोचिंग जहा पर आपको आपके कोर्स से रिलेटेड ट्रेनिंग मिलती है।

DIGITAL Marketing Course के प्रकार — Types of Digital Marketing Course

digital marketing course me kya sikhaya jata hai डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है। डिजिटल मार्केटिंग का इंटरनेट के जरिये ही होता है। डिजिटल मार्केटिंग का मतलब ही होता हे ऑनलाइन मार्केटिंग करना डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए अलग अलग वेबसाइट होती है और बोहोत तरीके होते है। डिजिटल मार्केटिंग करने

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए अनेक प्रकार है।

Types of Digital Marketing Course

SEO (search engine optimization )

search engine optimization एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट सर्विस या फिर वेबसाइट को गूगल सर्च में आप सबसे ऊपर रैंक करवा सकते है इससे कोई भी कस्टमर जब प्रोडक्ट या फिर वेबसाइट का कीवर्ड डालकर सर्च करता है तो आपका प्रोडक्ट या फिर वेबसाइट उसको सबसे पहले दिखाई देती हे। जिसे ट्रैफिक की बढ़ोतरी भी होती है और आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी होती है।

इसके लिए आपको seo क्या है सीखना पड़ता है। keyword research , backlink द्वारा seo मार्केटिंग की जाती है।

Social Media marketing

सोशल मीडिया मार्केटिंग यह भी एक अच्छा तरीका है। अपने प्रोडक्ट का advertisment करने का facebook ,instagram ,twitter यह सब दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया है। दुनिया में सभी लोग सोशल मीडिया एप्प का यूज़ करते है आप इसमें अपने प्रोडक्ट कर advertisment कर सकते है आकर्षित पोस्टर के जरिए।

जब आप कोई भी सोशल मीडिया app चलाते है तो आपको advertisment देखने को मिलते है। अपने अपने प्रोडक्ट या सर्विस का advertisment के लिए सोशल मीडिया app जैसे facebook , twitter आदि को पैसे देकर advertisment कर सकते है।

Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी आप अपने प्रोडक्ट का advertisment कर सकते है। website , social media के थ्रो आप अपने एफिलिएट प्रोग्राम की लिंक शेयर कर सकते है। लिंक के जरिये जब कोई भी कस्टमर आपका प्रोडक्ट खरीदता है। इसी को affiliate मार्केटिंग कहते है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी affiliate लिंक बनानी होती है। उस लिंक को अपने ब्लॉग वेबसइट , यूट्यूब चैनल , सोशल मीडिया के थ्रो लिंक शेयर करनी होती हे। इस लिंक के जरिये कस्टमर आपका प्रोडक्ट खरीदता है। जी है दोस्तों यही हे एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing kya hota hai?

Email marketing

ईमेल मार्केटिंग भी एक अच्छा रास्ता है। अपने कस्टमर को ईमेल के द्वारा नए ऑफर के बारें में बताना ताकि कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर ले इससे कंपनी कको फायदा होता है। आपको बस ईमेल के थ्रो अपने कस्टमर तक मेसेज पोहचना होता है। ईमेल मार्केटिंग इसी को कहते है।

Youtube Channel

यूट्यूब चैनल दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट एप्प है। यूट्यूब चैनल के द्वारा भी आप अपने प्रोडक्ट का advertisment कर सकते है। यूट्यूब से अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। आप किसी अच्छे सब्सक्राइबर वाले यूटूबर को स्पोंसर करे अपने प्रोडक्ट को चैनल के थ्रो मार्केटिंग करें।

आप यूट्यूब पे खुद का चैनल बनाकर अपने प्रोडक्ट का रिव्यु दे सकते है। यूट्यूब पर adverisment कर सकते है। यूट्यूब के थ्रो आप अपने प्रोडूस का बोहोत अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते है।

Google Adds Marketing

Google Adds Marketing सबसे अच्छा तरीके हे अपने प्रोडक्ट को गूगल पर advertisment करने का आप गूगल add के जरिए अपने प्रोडक्ट का advertisment कर सकते है यूट्यूब वीडियो पे भी advertisment कर सकते। गूगल मार्केटिंग करने के लिए आपको google adword की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर

थोड़े पैसे देकर आप गूगल से अपने ऐड चलवा सकते है। बड़ी बड़ी कंपनी भी गूगल एड का सहारा लेती है।

Apps Marketing

एप्प मार्केटिंग में आप लोग अलग अलग एप्प बनाकर अपने प्रोडक्ट का advertisment कर सकते है। यही app मार्केटिंग है। app मार्केटिंग एक बोहोत अच्छा रास्ता है। अपने प्रोडक्ट का advertisment करने के बड़ी बड़ी कंपनी अपने एप्प बनती है। और अलग अलग से पब्लिक तक पोहचाते है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस आपकी सिटी और प्लेस पर निर्भर है वैसे तो इसकी फीस आमतौर पर 10000 रु से 50000 रु तक में होती है। पर आप एक बार अपने पास के इंस्टिट्यूट से पूछ सकते है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 1 साल का होता हे इसमें आपको सर्टिफिकेट भी मिलता हे इंस्टिट्यूट के तरग से और जॉब प्लेसमेंट का मौका भी। Digital marketing course kya hai

Why digital marketing is important

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग एक बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। इससे आपके बिज़नेस को बोहोत फायदा हो सकता है। डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है। और अपने कस्टमर तक काफी आसानी से और जल्दी प्रोडक्ट सेल कर सकते है।

एक स्टूडेंट को डिजिटल मार्केटिंग जरूर करनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते है। फीचर में डिजिटल मार्केटिंग का बोहोत ज्यादा स्कोप हे। आने वाले समय में एक डिजिटल मार्केटर की बोहोत ज्यादा डिमांड होगी और इसकी सैलरी भी अच्छी खासी रहेगी।

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप जान कर हैरान रह जाएंगे के आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को आप ट्रिक कह सकते है। अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का बोहोत अच्छा तरीका है के अपने बुसिनेस को डिजिटल कर ले तो आखिर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए।

Youtube और blogging

दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल हे या फिर आपकी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट हे तो आप डिजिटल मार्केटिंग सिख कर इनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में पैसा कमाने के लिए आपको अच्छे ट्रैफिक की जरुरत होती है। डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में आपको सिखाया जाता है।

कैसे हम अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बड़े आपको इसमें seo सिखाया जाता हे। seo यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग के लिए बोहोत महत्वपुर्ण हिस्सा है। इसके जरिये आप सही keyword रिसर्च कर पाते हे और बैकलिंक बना पते है। जिससे आपकी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल में अच्छा ट्रैफिक आता है और आप अच्छा खास पैसे कमा पते है।

freelancing

फ्रीलांसिंग करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आखिर freelancing क्या है । freelancing एक अच्छा जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का इसमें आप बड़ी बड़ी कंपनी के लिए काम कर सकते है। और काम पूरा होने पर आप को पैसे मिलता है।

freelancing करने के लिए आप fiver.com और upwork.com पर जाकर काफी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है

खुदकी company खोल सकते है।

अपनी कंपनी खोलकर उसमे डिजिटल मार्केटिंग का business शुरू कर सकते है। किसी भी कंपनी का टेंडर लेकर आप उससे पैसे कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की फीचर में बोहोत ज्यादा डिमांड होगी अगर आप एक बिज़नेस खोलने के सोच रहे हे तो डिजिटल मार्केटिंग का business खोल सकते हे Digital marketing course kya hai

Originally published at http://suggestway.com on May 21, 2021.

--

--

Trend Go

Our blog Trendgo is the best Tech Information Page. In this, you are given information related to technology, computer Education and How to make money online