Affiliate Marketing kya hota hai? how to make money from it in 2021

Trend Go
8 min readMay 20, 2021

Affiliate Marketing kya hota hai? how to make money from it in 2021

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे के आखिर Affiliate Marketing kya hota hai? और यह कैसे काम करती है। दोस्तों सिंपल भाषा में बताए तो affiliate marketing online पैसे कमाने का बोहोत अच्छा जरिया है। affiliate marketing से आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है।

दुनिया भर में affiliate marketing का बोहोत ज्यादा ट्रेंड है और इससे बोहोत से लोग घर बैठे लाखो रुपए भी कमा रहे है। affiliate marketing करना बोहोत आसान है।

आप लोग भी घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है। लेकिन इससे पहले आप जान ले अच्छे तरीके से के आखिर affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है।

अगर आप लोगो को सही knowledge होगा के affiliate marketing क्या है। और कैसे काम करती है। तो आप इसमें अच्छी सफलता हासिल कर सकते है और लाखो रुपए भी कमा सकते है। और अगर आप बिना knowledge लिए इसे स्टार्ट कर रहे है।

तो ध्यान रहे इसमें आपको सफलता हासिल नहीं हो सकती है। हा थोड़ी बोहोत earning हो सकती हे पर आप इसमें अच्छा स्कोप नहीं बना पाएंगे।

इसलिए affiliate marketing ही नहीं अगर आप कोई भी वर्क या business करते है तो उसके बारें में प्रॉपर ज्ञान ले ताकि आप अच्छी सफलता हासिल कर पाए। और अनुभव की बात हे तो आपको अनुभव तो वर्क करते करते हो जाएगा। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको affiliate marketing की पूरी जानकारी देंगे। बस आप पोस्ट को पूरी पड़े।

Affiliate Marketing kya hota hai?

1. Affiliate Marketing kya hota hai?

एफिलिएट मार्केटिंग एक बोहोत अच्छा जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का लेकिन आखिर Affiliate Marketing kya hota hai? affiliate marketing का मतलब होता है। कोई भी कंपनी या organization के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और अपने लिंक के जरिये वो प्रोडक्ट को sell करना। कंपनी के प्रोडक्ट sell करने पर आपको जो कमीशन मिलता है। इस प्रोसेस को affiliate marketing कहते है।

दोस्तों आज की दुनिया में हर चीज़ ऑनलाइन होती जा रही है। इसी तरह business भी ऑनलाइन हो रहे है। लोगो ने अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन मार्किट में प्रॉफिट भी अच्छा खासा है। अगर आप भी अपना business ऑनलाइन करते है तो affiliate marketing जरूर करें इससे आपके business को अच्छा खासा प्रॉफिट होगा।

दुनिया भर में ऑनलाइन business करने वाले लोग भी affiliate marketing करते है और इससे उनको अच्छा खासा प्रॉफिट भी होता है।

Amazon , Flipkart जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट भी अपने affiliate प्रोग्राम चलाती है। amazon दुनिया की सबसे बड़ी ecommerce प्लेटफार्म है। अगर ऐमज़ॉन के affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो आपको अच्छ खासा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है। बोहोत सी बड़ी बड़ी कंपनी अपने affiliate प्रोग्राम चलाती हे। हम आपको सभी के बारें में बताएंगे इससे पहले जान लेते हे यह काम कैसे करती है।

2. Affiliate marketing meaning in hindi

Affiliate marketing यह दोनों अलग अलग वर्ड हे। दोस्तों affiliate का मतलब होता है। वो व्यक्ति जो दूसरी कंपनी या फिर organization के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है इस प्रोसेस को affiliate कहते है।

मार्केटिंग का मतलब तो आप सभी लोग जानते होंगे किसी भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को मार्किट में बेचने के प्रक्रिया को मार्केटिंग कहते है।

Read Blogs :- Gmail id kaise banaye , digital marketing kya hai

3. Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

Affiliate मार्केटिंग का काम होता हे के किसी भी organization या फिर कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और उसे उसे सेल्ल करवाना जानिए कैसे होता हे। affiliate मार्केटिंग करने लिए आपको सबसे पहले अच्छी affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है। और फिर वह प्रोग्राम आपको लिंक और पोस्टर प्रोवाइड करता हे।

लिंक और पोस्टर को अपने ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये शेयर करना होआ है। और फिर शेयर की गई लिंक से कोई भी व्यक्ति अगर आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी कंपनी आपको कुछ परसेंट कमीशन देती है।

जी हा दोस्तों affiliate marketing ऐसे ही काम करती है। Affiliate Marketing kya hota hai?

Important definition related to affiliate marketing

2. Affiliate program :- वह वेबसाइट जो अपने प्रोडक्ट को sell करने के लिए third पार्टी से प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सुविधा देती है। और फिर प्रोडक्ट sell होने पर कमीशन देती है इसी को affiliate program कहते है।

3. Affiliate link — affiliate लिंक वह लिंक होती हे जिसके द्वारा हम कमिशन लेते हे मतलब। affiliate प्रोग्रम ज्वाइन करने के बाद एक लिंक generate होती हे उस लिंक को affiliate लिंक कहते है।

4. Affiliate commission — शेयर की गई लिंक के जरिये जो प्रोडक्ट sell हो जाता है उसपे हमे कमिशन मिलता है इस प्रोसेस को affiliate कमीशन कहते है।

4. Affiliate Marketing कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए?

अगर आप भी करना चाहते हे affiliate marketing और कमाना चाहते है पैसे तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है। तो चलिए बताते हे आपको कैसे करे affiliate marketing सबसे पहले आपके पास कुछ उपयोग चीज़े होना ज़रूरी हे।

आपके पास यह सामान होना जरुरी है।

  • आपके पास एक लैपटॉप या फिर मोबाइल फ़ोन होना जरुरी है अगर लैपटॉप ना भी हो तो आप मोबाइल फ़ोन से भी affiliate marketing स्टार्ट कर सकते हे।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपको कही जाने की जरुरत नहीं हे आप घर पर भी यह वर्क कर सकते है।
  • आपके मोबाइल फ़ोन में सोशल मीडिया एप्प होना चाहिए
  • अगर आपकी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल हो तो और भी ज्यादा अच्छा होता है।

How to start affiliate marketing

आपके पास सभी उपयोगी सामान होने के बाद आपको एक अच्छा affiliate program join करना होता है। और फिर इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है।

अकाउंट बनाने के बाद आपको लिंक दी जाती हे जिसको आपको अपने सोशल मीडिया या फिर ब्लॉग वेबसाइट पर शेयर करते है। लिंक के द्वारा प्रोडक्ट सेल होने पर आपको कमिशन मिलता है।

अगर आप लोगो की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या फिर ब्लॉग वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक हो तो आप affiliate marketing मे अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। Affiliate Marketing kya hota hai?

how to make money from it in 2021 affiliate marketing

दोस्तों affiliate marketing से बिलकुल आसानी से आप पैसा कमा सकते है बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होता है। आइये हम बताते हे आपको स्टेप by स्टेप कैसे कमाए।

  1. step1- सबसे पहले आपको एक अच्छा सा affiliate program सर्च करे और उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले। एक अच्छा affiliate प्रोग्राम कैसे ढूंढे
  2. step2 — आपको गूगल पर किसी भी e कॉमर्स वेबसाइट जो प्रोडक्ट sell या फिर सर्विस देती है उसका नाम डालकर affilate program लिखना होता है।
  3. step3 — एक अच्छी प्रॉफिटेबल वेबसाइट ढूढ़ने के बाद आपको उसमे अपना अकाउंट बनाना होता है। काफी आसान होता है अकाउंट बनाना।
  4. step4 — affiliate program join करने के बाद आपको अच्छा सा प्रोडक्ट जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा हो उस प्रोडक्ट की affiliate लिंक बनानी होती है।
  5. affiliate लिंक बनाने के बाद आपको facebook , twitter , instagram , whatsapp , linkin , youtube channel , blog website आदि इन सभी में affiliate लिंक को शेयर करना होता है।
  6. आप गूगल एडवर्ड के थ्रो पेड add से भी पैसे देकर लिंक शेयर करवा सकते है।
  7. लिंक के जरिये कोई भी व्यक्ति अगर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ परसेंट कमिशन मिलता है।

Top 10 affiliate programs for beginners in india

  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • Reseller club
  • Click bank
  • godaddy affiliate program
  • Udemy affiliate program
  • bigrock affiliate program
  • CJ affiliate
  • Hostgator Affiliate
  • DGM India

5. अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें? affiliate marketing for amazon

amazon से affiliate मार्केटिंग करना बोहोत आसान हे अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी e commence industry है। इसमें लाखो प्रोडक्ट देखने को मिलते हे और बिकते भी है। तो amazon आपके लिए एक अच्छा जरिया हो सकता है। पैसे कमाने का और यह एक अच्छा प्रोग्राम भी है।

affiliate program join करने के लिए आपको गूगल पर amazon affiliate program सर्च करना होता हे। उसके बाद आपको affiliate program को ज्वाइन करना होता है। और फिर पब्लिक डिमांडेड प्रोडक्ट की लिंक बनाकर शेयर करना होता है। प्रोडक्ट सेल होने पर amazon उस प्रोडक्ट पर कुछ परसेंट कमिशन देता है।

Amazon affiliate commission rates 2021

affiliate मार्केटिंग करने के लिए लिए जान ले के किस प्रोडक्ट पर कितना कमिशन मिलता हैं।

6. Flipkart affiliate marketing

फ्लिपकार्ट पर भी affiliate मार्केटिंग करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना होआ है सेम तरीका है flipkart से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने का लेकिन इसका कमिशन अलग हे अमेज़न से आइये जानते है। कितना परसेंट कमीशन मिलता है किस प्रोडक्ट पर

Flipkart affiliate commission 2021

7. Affiliate marketing course in hindi

दोस्तों affiliate मार्केटिंग का मतलब तो आप सभी लोग जान गए होंगे पर affiliate marketing आखिर सीखे कैसे दोस्तों affiliate मार्केटिंग सीखने के लिए लाखो रास्ते है। हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल बताएंगे जिसके जरिये आप properly तरीके से affiliate मार्केटिंग सीखे और इससे पैसे कमाए

3 way to learn affiliate marketing in हिंदी

Bizgurukul क्या है?

Bizgurukul इंडिया की टॉप 10 में आने वाली ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। बीजगुरूकुल एक बेस्ट affiliate ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। बीजगुरूकुल एक ऑनलाइन इ लर्निंग प्लेटफार्म है। इसमें आपको business development कैसे करे और भी बोहोत कुछ सिखने को मिलता है और यह आपको एफिलिएट बनने का मौका भी देता है। इसमें आपको कोर्स परचेस करना होता है और फिर कोर्स के माध्यम से सीखना होता है। .

Udemy क्या है

Udemy world का no 1 इ लर्निंग प्लेटफार्म है इसमें बड़े बड़े प्रोफेसर वीडियो टुटोरिअल के जरिये कोर्स सिखाते है। इसमें आपको affiliate मार्केटिंग का कोर्स भी देखने को मिलता है। आपको कुछ पैसे देकर कोर्स परचेस करना होता है और फिर आप सिख कर एफिलिएट मार्केटिंग एक्सपर्ट भी बन सकते है।

आपको गूगल पर सर्च करना होता है udemy और फिर उसमे अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड कोर्स choose करने होते है और फिर अपनी gmail id से लॉगिन करके कोर्स खरीदना होता है। payment आप डेबिट कार्ड या upi के थ्रो भी कर सकते है।

यूट्यूब क्या है

यूट्यूब दुनिया का नंबर 1 एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है यूट्यूब पर आपको हर चीज़ देखने को मिलती है। गाने , मूवी , सेरिअल्स आदि इसी तरह इसपर कोर्सेज की वीडियो टुटोरिअल भी मिलते है। आप यूट्यूब पे सर्च करके एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते है। वो भी बिलकुल फ्री में कोई भी अच्छे मेंटर की वीडियो देखे और सिख सकते है।

8. conclusion

आज की पोस्ट में आप लोगो ने सीखा के आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाए। आप सभी जान गए होंगे के आखिर असल में एफिलिएट मार्केटिंग क्या हे दोस्तों अगर आप को ब्लॉग अच्छा लगा हो तो शेयर करें और कमेंट करे के हम और किस चीज़ के पोस्ट से रिलेटेड पोस्ट बनाए Affiliate Marketing kya hota hai?

Originally published at http://suggestway.com on May 20, 2021.

--

--

Trend Go

Our blog Trendgo is the best Tech Information Page. In this, you are given information related to technology, computer Education and How to make money online